विधुत कर्मचारी मोर्चा संगठन का प्रतिनिधि मंडल पूर्वांचल के प्रबंधनिदेशक मिला
- *
वाराणसी18अगस्त विधुत कर्मचारी मोर्चा संगठन पूर्वांचल कमेटी के नेतृत्व में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द प्रकाश अवस्थी, प्रान्तीय महामंत्री मोहन श्रीवास्वत, उपाध्यक्ष सरयू त्रिवेदी के नेतृत्व पूर्वांचल प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण से मुलाकात कर कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रबन्धन के साथ संगठन की हुवी वार्ता के परिपेक्ष्य में दिये गये निर्देशो का सफलता पूर्वक पालन कराने हेतु अनुरोध किया जिसके क्रम में प्रबंधनिदेशक द्वरा सकारात्मक विचारों के सभी को पूर्णरूप से समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया।
उक्त के संगठन के समस्त पूर्वांचल के पदाधिकारियों एवं संगठन के सदस्यों के साथ विधुत भवन के प्रांगण में एक आम सभा की गयी।जिसमे वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों एवं विचारों को वक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वांचल अध्यक्ष आशुतोष शाही, मनोज सिंह, पारस राय, सन्तोष कुमार सिंह, केशव चौहान, जगदीश,सनजीवधर दुबे, डी०के०जैन, शशिकांत सिंह, लल्लन सोनकर, सुनील कुमार,संचालन प्रभुनान पाण्डे ने किया।*विधुत कर्मचारी मोर्चा संगठन का प्रतिनिधि मंडल पूर्वांचल के प्रबंधनिदेशक मिला*
वाराणसी18अगस्त विधुत कर्मचारी मोर्चा संगठन पूर्वांचल कमेटी के नेतृत्व में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द प्रकाश अवस्थी, प्रान्तीय महामंत्री मोहन श्रीवास्वत, उपाध्यक्ष सरयू त्रिवेदी के नेतृत्व पूर्वांचल प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण से मुलाकात कर कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रबन्धन के साथ संगठन की हुवी वार्ता के परिपेक्ष्य में दिये गये निर्देशो का सफलता पूर्वक पालन कराने हेतु अनुरोध किया जिसके क्रम में प्रबंधनिदेशक द्वरा सकारात्मक विचारों के सभी को पूर्णरूप से समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया।
उक्त के संगठन के समस्त पूर्वांचल के पदाधिकारियों एवं संगठन के सदस्यों के साथ विधुत भवन के प्रांगण में एक आम सभा की गयी।जिसमे वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों एवं विचारों को वक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वांचल अध्यक्ष आशुतोष शाही, मनोज सिंह, पारस राय, सन्तोष कुमार सिंह, केशव चौहान, जगदीश,सनजीवधर दुबे, डी०के०जैन, शशिकांत सिंह, लल्लन सोनकर, सुनील कुमार,संचालन प्रभुनान पाण्डे ने किया।