विद्युत क्षेत्र का निजी करण मजदूरों,किसानों एवं प्रदेश हित नहीं
वाराणसी25जुलाई:उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति का बैठक वाराणसी उत्तर प्रदेश के तेल वाला धर्मशाला, ( रथ यात्रा ) में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में संगठन के विस्तार, संघ के आगामी प्रांतीय अधिवेशन तथा निजी करण एवं संघ के कार्यकर्ताओं पर किए गए उत्पीड़न की कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक मैं निर्णय लिया गया की सोमवार 26 जुलाई को प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी विशेश्वर राय ने कहा कि संघ मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के श्री अनिल उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 22 लाख असंगठित क्षेत्र में कार्यरत दिहाड़ी संविदा मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ेगा मजदूर संघ। उत्तर प्रदेश, विद्युत मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र घड़ियाल एवं प्रदेश महामंत्री श्री शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र की निजी करण का प्रदेश हित में नहीं है। संघ निजीकरण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। बैठक 26 जुलाई को भी जारी रहेगा।
बैठक में सर्वश्री विशेश्वर राय, राजेंद्र घड़ियाल, अनिल उपाध्याय, शशिकांत श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, राकेश पांडे, रामकृष्ण गुप्ता, रामजन्म सिंह, राजेश कुमार सिंह, संतोष वर्मा, विजय त्रिपाठी, मनोज, वीरेंद्र सिंह,मीडिया प्रभारी ए पी शुक्लाआदि ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र घड़ियाल एवं संचालन शशिकांत श्रीवास्तव ने किया।
बैठक के पूर्व ध्वजारोहण श्रमिक जीत अतिथियों का माल्यार्पण भी किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, भारतीय मजदूर अमर रहे, देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम, कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान के नारे लगाए गए।