विद्युत विभाग :सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ाने को तैयार पूर्वान्चल निगम:स्टेशन मास्टर नायक का स्वम्भू अवतार:तबादला लिस्ट से कर्मचारियों में आक्रोश

वाराणासी 12 जून:””””””””शम्भू राज में संभव”””””””” एक तरफ चुनावी समर के बाद सरकार के द्वारा कर्मचारियों की तबादला नीति जारी कर तबादला नीति के अनुसार ट्रांसफर करने आदेश दिये तो दूसरी तरफ पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम सरकार की तबादला नीति को दरकिनार कर पूर्वान्चल के स्टेशन मास्टर नायक की नीतियों के अनुसार कर्मचारियों का तबादला करने की तैयारी पूरी करता दिख रहा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्वान्चल निगम की तबादला एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए कर्मचारियों को पूर्वान्चल के स्टेशन मास्टर नायक की हरी झंडी की मंजूरी जरूरी होती है।
भ्रष्टाचार में लिप्त क्लार्क औऱ दशकों से वाराणासी में तैनात कई क्लर्क के नाम तबादला लिस्ट से गायब
सरकार की तबादला नीति का पूर्वान्चल निगम में निकलता दम
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी तबादला नीति
शम्भू राज में मठाधीशों का राज
शम्भू के स्टेशन मास्टर औऱ मठाधीशों का गठजोड़ आया सामने
पूर्वान्चल निगम में तबादला नीति के तहत लगभग 250 क्लार्क की लिस्ट बानी
पूर्वान्चल के नायक का भ्रष्ट कारनामा
पूर्वान्चल की लिस्ट में कई क्लर्क की सेवा अवधि की गलत समयसीमा को गया है दर्षाया
स्टेशन मास्टर की लिस्ट सवालों के घेरे में
20 वर्षी से एक ही जगहों पर जमे क्लर्क लिस्ट से नदारत
वर्षी से एक ही सर्किल में जमे टेंडर बाबूओ पर फिर मेहरबानी
स्टेशन मास्टर औऱ मठाधीशों में साठगांठ
फर्जी टेंडर घोटाले के आरोपी कलर्क का नाम सूची से गायब
वाराणासी के लगभग चारो सर्किल से मठाधीशों के नाम गायब
वाराणासी में 20-25 वर्षो से एक दुसरे सर्किल में घूमफिर कर वाराणासी में ही डटे मठाधीश क्लर्क*
*स्टेशन मास्टर की तबादला एक्सप्रेस तैयार