विद्युत विभाग:अधीक्षण अभियंत समेत 2 अधिषासी अभियन्ता निलंबित:बैठक में गायब निदेशक कामर्शियल से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश
लखनऊ/वाराणा 26 अप्रैल:पॉवर कार्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के भदोही के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता (मिर्जापुर) राजेश प्रजापति और सोनभद्र के अधिशासी अभियंता अखिलेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। चेयरमैन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (कामर्शियल) राजेंद्र प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगने के लिए एमडी शंभु कुमार को निर्देश जारी किया है। निदेशक बैठक से गायब थे। बताया जाता है कि इसके पहले भी वह कई बैठकों से गायब रह चुके थे। चेयरमैन ने उन्हें कई बार इसके लिए चेतावनी दी थी। इसके बावजूद निदेशक में कोई सुधार नहीं हो रहा था। ध्वस्त बिलिंग व्यवस्था और कम वसूली से भी वह नाराज थे। चेयरमैन मिर्जापुर जोन एवं केस्को की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में अफसरों ने राजस्व, बिलिंग, लाइन हानियां कम करने, झटपट पोर्टल पर कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता एवं विद्युत कटौती तथा बिजनेस प्लान के कार्यों में विलंब पर संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाये। इस पर नाराजगी जताते हुए तीनों अधिकारियों सस्पेंड कर दिया।
डॉ. गोयल ने समीक्षा बैठक में कहा कि मिर्जापुर जोन में विद्युत व्यवस्था का कार्य संतोषजनक नहीं है। मिर्जापुर में बिलिंग मात्र 70 प्रतिशत होने पर भी उन्होंने गहरा असंतोष व्यक्त किया। इसके लिए उन्होंने एमडी को मिर्जापुर जाकर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। चेयरमैन एक दिवसीय वर्कशाप कराने के भी निर्देश दिया है। मिर्जापुर एवं केस्को की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्रत्येक उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल समय से मिलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।