एक झलक
विद्युत विभाग:चेयरमैन की तबादला एक्सप्रेस में वाराणसी से UPPCL मुख्यालय पहुँचे अधीक्षण अभियंता

लखनऊ 12 जून:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष की चली तबादला एक्सप्रेस से मुख्य अभियंता को कॉरपोरशन मुख्यालय की यात्रा कराई।
अध्यक्ष UPPCL द्वारा मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र-प्रथम का अतिरिक्त चार्ज देख रहे अधीक्षण अभियंता,संजीव कुमार वैश्य का तबादला UPPCL मुख्यालय में करते हुए आदेश जारी किया। पिचले माह ही पूर्वांचल मुखिया ने सजीव कुमार वैश्य को अधीक्षण अभियंता, मऊ की कुर्सी से पूर्वांचल मुख्यालय सम्बद्ध कर मुख्य अभियंता वाराणसी-प्रथम की अतिरिक्त कुर्सी प्रदान की थी।
सूत्र बता रहे है कि अधीक्षण अभियंता द्वारा जुगाड़पानी कर शक्तिभवन का प्रीमियम टिकट हासिल किया।