पूर्वांचल

विद्युत विभाग:स्मार्टसिटी की स्मार्ट व्यवस्था:बिजली कटौती से नही मिलता निजात:अनुरक्षण अभियान की निकली हवा:मुखिया के मैदान में उतरने से भी नही बदले हालात

वाराणासी 23 मई: “”””हाले पूर्वान्चल”””””””पूर्वान्चल विद्युत निगम के उपकेन्द्रों के अनुरक्षण अभियान औऱ प्रबंधन के लाख दावों के बीच स्मार्टसिटी वाराणासी की बिजली व्यवस्था की धरातल पर ध्वस्त नजर आ रही है।
चेयरमैन की नाराजगी के बाद 2 दिन मैदानडी में उतरे पूर्वान्चल मुखिया से भी हालत सुधरने का नाम नही ले रहे है।
शहर के उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर और ब्रेकर में आई खराबी के चलते गुरुवार सुबह ही सैकड़ो उपभोक्ताओं को चार से पांच घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा।
बिजली के अभाव में पेयजल की भी दिक्कत सामने आई। वहीं, दोपहर से देर शाम तक हुई बूंदाबादी एवं हल्की बारिश से वरुणापार समेत शहर के बड़े हिस्से में आपूर्ति में व्यवधान पड़ा।
भ्रष्टाचार में सुर्खियों में रहने वाले डीपीएच उपकेन्द्र में एक रिले गुरुवार सुबह 6.24 बजे खराब हो गया। इसके चलते ब्लॉक रोड और टाउन-1 फीडरों से क्रमश- 10.30 एवं 11.45 बजे तक आपूर्ति ठप रही। इसी उपकेंद्र के राजातालाब फीडर का ब्रेकर सुबह लगभग साढ़े सात बजे ट्रिप गया। इससे टाउन-4 और महेशपुर फीडर सुबह नौ बजे तक बंद रहे। खराबी की सूचना मिलने पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी डीपीएच उपकेंद्र पहुंच गए थे। उन्होंने गड़बड़ी ठीक कराने के बाद लाइन चालू कराई।
अलईपुर (220 केवी) उपकेंद्र की मेन सप्लाई गुरुवार दोपहर 12:5 बजे ट्रिप हो गई। इससे पीलीकोठी, दुल्लीगढ़ही, आजाद पार्क और हरतीरथ फीडर बंद हो गए। दोपहर एक बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई। मढ़ाव गांव में तार जलने से रोहनिया उपकेंद्र का भैरवनगर फीडर सुबह 6:50 से 8:50 तक बंद रहा।
वाराणासी शहर के कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की शिकायत सामने आ रही है। पिछले 10 दिनों से चौबेपुर के रुस्तमपुर में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं।
ब्रह्मचारिणी मंदिर और आसपास के क्षेत्र में रात करीब साढ़े आठ बजे बत्ती गुल हो गई। टाउनहाल उपकेंद्र से पूछने पर तार टूटने की जानकारी मिली। इससे देर तक लोगों को अंधेरे में जूझना पड़ा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *