पूर्वांचल
विद्युत विभाग:33/11 उपकेंद्र के पैनल में ब्लास्ट: दो 10 MVA पॉवर परिवर्तक बंद: बड़ी आबादी की बत्ती गुल
वाराणासी 26सितंबर:वाराणासी में विद्युत वितरण खंड-षष्टम के अंतर्गत 33/11 लेदुपुर उपकेंद्र में पैनल में ब्लास्ट होने के कारण आई ख़राबी के कारण दो 10 MVA के पावर ट्रांसफार्मर बंद हो गये जिसकी वजह से कई फीडरो से विद्युत आपूर्ति बंद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपलर में तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ है,
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे पैनल में ब्लास्ट हुआ और 10 MVA के दोनों परिवर्तक बंद हो गई, खबर लिखे जाने तक मरम्मत कार्य चालू है।
दोपहर 2 बजे से बड़ी आबादी में बिजली आपूर्ति बाधित है।