एक झलक

विद्युत विभाग:50 साल से ऊपर के कर्मचारियों को हटाने की सुगबुगाहट से सरकार औऱ कारपोरेशन के प्रति पनपा कर्मियों में रोष:स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष पेश होने का संदेश:मचा हड़कंप

वाराणासी 18 मई:”””””””पूर्वान्चल के निदेशक, कार्मिक डैडी जैन का संदेश””””””””चुनावी समर में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारियों/कर्मचारियों को विभाग से हटाए जाने के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की कार्यवाही से विभाग में हलचल मचा दिया,जिसका ऊर्जामंत्री ने संज्ञान लिया औऱ तत्काल ऐसी कार्यवाही पर रोक लग दी थी, जिसके बाद 50 वर्ष उम्र के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग रोक दी गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली,परन्तु तलवार अभी भी लटक रही है।

चुनावी समर के बीच पूर्वान्चल के डैडी जैन ने दिये आदेश

पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के निदेशक,कार्मिक द्वारा वाराणासी के वितरण खंडों के अधिशासी अभियंताओ को मैसेज पास किया कि खंड के उन सभी कर्मचारियों को जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है निगम मुख्यालय में दिनांक 16 मई को स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजा जाये।

डैडी के कारनामें से मचा हड़कम्प

पूर्वान्चल के डैडी जैन के आदेश पर अधिषासी अभियंताओ ने अपने-अपने खंड के उन सभी कर्मचारियों को जिनके उम्र 50 हो गई है को आदेश दिया कि निगम मुख्यालय के आदेश का पालन करे। अधिषासी अभियंता के इस आदेश से सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया 50 वर्ष पर के सभी कर्मचारी अपनी नौकरी जाने की अंदेशे के साथ डैडी जैन के कार्यालय पहुँच गये।

चपरासी से लेकर अवर अभियंता तक का निगम मुख्यालय में लगा जमावड़ा

वितरण खंडों के चपरासी से लेकर अवर अभियंताओं का निगम मुख्यालय पर जमावड़ा लगने लगा। सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी भिखारीपुर निगम मुख्यालय के प्रांगण में देखे गए। इसकी सूचना कर्मचारियों के संगठनो को लगी तो कई लोग पूर्वान्चल के डैडी जैन के दफ्तर पहुँच गये।

मामला बिगड़ते देख डैडी जैन ने मारी पलटी

चुनावी समर के बीच ऊर्जामंत्री की मनाही के बावजूद डैडी जैन के इस आदेश के नौकरी जाने से भयभीत कई कर्मचारी तो हताश औऱ निराश दिखे वही संघठनो के लोगो डैडी जैन के दफ्तर में पहुँच गये तो मामले की गंभीरता को भंफ़ते हुए डैडी जैन ने तुरंत पलटी मरते हुए गलत मैसेज पास हो जाने की बात कह कर सभी को काम पर वापस जाने का आदेश दिया।

भविष्य में कार्यवाही के अंदेश से कर्मचारियों में रोष

वही दूसरी तरफ कर्मचारियों में चर्चा गर्म हो गई कि 50 वर्ष उम्र के कर्मचारियों को हटाये जाने की कार्यवाही अंदर ही अंदर चल रही है चुनाव बाद कुछ भी हो सकता है। कर्मचारियों में सरकार औऱ कारपोरेशन के प्रति काफी रोष दिखा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *