वाराणसी4जून2021:वाराणसी में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का शुभारंभ विधायक कैन्ट श्री सौरभ श्रीवास्तव जी के कर कमलों द्वारा हुआ। इसके पूर्व, विधायक ने संस्था के सचिव का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।
संस्कृत पांडुलिपियों की स्क्रिप्टिंग और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था इंडोलॉजी क्लाससिक्स इनपुर सोसायटी, वाराणसी द्वारा आज रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया। संस्था के निर्देशक डॉ संतोष द्विवेदी ने बताया कि भोजन वितरण का कार्यक्रम 1 माह के लिए शुरू किया गया है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
कैन्ट एवं बनारस रेलवे स्टेशन पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले की संख्या बहुत अधिक है। इसे देखते हुए विधायक और संगठन ने दोनों जगहों का चयन कर खाने में शुद्ध शाकाहारी खिचड़ी तहरी देने का निर्णय लिया। संस्था की ओर से खाने के साथ ही डिस्पोजल गिलास का पानी भी व्यवस्था कराई गई। साथ ही विधायक ने वहां स्थित लोगों को अपने पास से मास्क का भी वितरण किया।
विधायक ने इस दौरान कहा कि हमें कोरोना से बचते हुए काम करना है और किसी को भूखा भी नहीं रहने देना है।
कार्यक्रम में विधायक के साथ उपस्थित थे अनुराग शर्मा, आशुतोष द्विवेदी, आलोक कुमार पंकज, प्रवीण तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, सीता विश्वकर्मा, सुनीता शर्मा, दीपक पटेल व अन्य।लोग उपस्थित रहे।