विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर मे स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
वाराणसी24जून2021: कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने प्रस्ताव पर रामनगर के ग्रामसभा भीटी में जिला पंचायत द्वारा राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, आज गुरुवार दिनांक २४ जून को किया।
शिलान्यास हेतु पूजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सोनकर बगड़ू व वरिष्ठ नागरिक रामप्रभाव ओझा ने किया।
विधायक ने शिलान्यास के पश्चात बताया कि इस लेपन कार्य के हो जाने से यहां की सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएंगी जिससे यहां के स्थानीय निवासियों और आने-जाने वाले राहगीरों के लिए बहुत सुविधा होगी।
विधायक ने कल भी वार्ड सरायसुर्जन में विधायक निधि से होने वाले हनुमान मंदिर से ब्रिज एनक्लेव को जोड़ने वाली गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे सभासद अशोक जायसवाल, भाजपा के महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, अमित सिंह चिंटू, बीडीसी श्याम बाबू सोनकर, कृष्णा भारती, पिंकेश सोनकर, टुन्ना सिंह, विजयी पांडेय, राजू सोनकर, आलोक सिंह, जय नारायण, विवेक मिश्रा, दीपक कन्नौजिया व अन्य।