पूर्वांचल
विधुत आपूर्ति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न रखने वाले अभियंताओ की अब खैर नहीं
वाराणसी2अगस्त उ प्र सरकार के दावे की प्रदेश की जनता को24घण्टे विधुत आपूर्ति मिले इस सपने को साकार करते नजर आ रहे है पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण जो लगातार पूर्वांचल के उपभोक्ताओं को सरकार की मनसा के अनुरूप बगैर रोक टोक के विधुत आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए स्वयं मैदान में औचक निरीक्षण करने की सूचना प्राप्त हो रही है यह कहना गलत नही होगा कि पूर्वांचल विधुत वितरण निगम मे काफी अल्प समय मे पूर्वांचल के सबसे ज्यादा दौरा कर लोगो को चौका दिया है जिसके परिणामस्वरूप प्रबंधनिदेशक ताबड़तोड़ दौरे से अब अभियंताओ को अपनी जिम्मेदारी समझने पर मजबूर कर दिया है आज इसी क्रम में रात्रि लगभग10बजे चांदपुर स्थित 33KV बिजलीघर का औचक निरीक्षण प्रबंधनिदेशक द्वरा किया गया साथ ही बिजलीघर पर मौजूद उपभोक्ता सेवा रजिस्टर का अवलोकन किया गया।