पूर्वांचल
विधुत आपूर्ति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के दृष्टि गत निदेशक शेष कुमार बघेल ने किया रानीपुर बिजलीघर औचक निरीक्षण
वाराणसी11अगस्त2021:नगर की विधुत आपूर्ति व्यवस्था मे किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो इसके दृष्टिगत पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक के निर्देश पर निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम मे निदेशक कार्मिक प्रशासन शेष कुमार बघेल ने रानीपुर स्थित बिजलीघर का रात्रि11बजे औचक निरीक्षण किया इस दौरान बिजलीघर पर मौजूद उपभोक्ता सेवा रजिस्टर की जांच की और विधुत आपूर्ति की जानकारी ली और मौजूद लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।