पूर्वांचल
विधुत आपूर्ति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के दृष्टि गत निदेशक शेष कुमार बघेल पहुचे रामनगर बिजलीघर
वाराणसी31जुलाई2021:नगर की विधुत आपूर्ति व्यवस्था मे किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो इसके दृष्टिगत पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक के निर्देश पर आज निदेशक कार्मिक प्रशासन शेष कुमार बघेल ने रामनगर स्थित बिजलीघर का रात्रि9बजे औचक निरीक्षण किया इस दौरान बिजलीघर पर मौजूद उपभोक्ता सेवा रजिस्टर की जांच की और विधुत आपूर्ति की जानकारी ली और मौजूद लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।