पूर्वांचल
विधुत विभाग की लापरवाही से फिर झुलसा संविदाकर्मी
वाराणसी3अक्टूबर:एक बार फिर विधुत विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही आयी सामने बीती रात दो संविदाकर्मी आये करेंट की चपेट में घटना के सम्बन्ध बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे फीडर में कुछ खराबी आने पर संविदा मैकेनिक शबाना अंसारी निवासी बजरडीहा व श्रीराम नगर कॉलोनी महमूरगंज के रहने वाले अभिषेक मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इस बीच अचानक फीडर के पैनल में करेंट का प्रवाह शुरू हो गया और दोनों झुलस गए।दोनों को दुर्गाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।