ePaper
विधुत विभाग के निदेशक कार्मिक प्रशासन शेष कुमार बघेल रिवैम्प योजना की तैयारी में किया गोरखपुर का दौरा
वाराणसी6अगस्त:पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के निदेशक कार्मिक प्रशासन शेष कुमार बघेल ने रिवैम्प योजना की के सम्बंध मे गोरखपुर जोन का दौरा किया इस दौरे में गोरखपुर में निदेशक द्वरा विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए प्रबंधनिदेशक के निर्देशानुसार क्षेत्रीय विधायक मोहन अग्रवाल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान से इस योजना के सम्बंध में संवाद कर सभी से क्षेत्रीय समस्या की जानकारी लेते हुए गोरखपुर जोन के लगभग गोरखपुर, बड़हलगंज, कौड़ीराम सहित33/11kvआधा दर्जन बिजलीघरो का औचक निरीक्षण कर मौजूद अधिकारी, कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिया।