शहीद हुए विशाल पांडेय के घर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,शहीद की बहनों से राखी बंधवाई
वाराणसी 19 अगस्त :2019 में MI-17 हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद हुए विशाल पांडेय जी के घर पूर्व की भांति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विशाल पांडये के शहीद होने के बाद उनकी बहनों से राखी बंधवाना शुरू किया था।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वह राखी बँधवाने पहुँचे।
इस मौके पर शहीद विशाल पाण्डेय के पिता विजय शंकर पाण्डेय ने कहा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेसजन मेरी बिटिया से राखी बंधवाने आये तो बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार हमारे परिवार के सम्पर्क में रहते हैं। हमेशा हालचाल लेती रहती हैं। इतना ही नहीं मेरी बिटिया वैष्णवी का एडमिशन प्रियंका गाँधी ने कराया था ।
बहन से राखी बन्धवाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा
वतन के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूत शहीद विशाल पाण्डेय को हम नमन करते है। वे हमारे बीच भले ही न हो, लेकिन उनकी शौर्यता, वीरता से वह आज भी हमारे बीच है। उनकी छोटी बहने अपने आप को अकेला न समझे। उनके भाई की भरपाई नही हो सकती पर इतना जरूर विश्वास दिलाते है की हर कदम, हर घड़ी, हर समय हम शहीद विशाल पाण्डेय के परिजनों संग खड़े है।हम कांग्रेसजन हर वर्ष भी बहनों से राखी बंधवाते है बहन वैष्णवी व वर्तिका के साथ हम सब कांग्रेसजन खड़े है। मेरी पूरी सम्वेदना व स्नेहभावना इस परिवार से जुड़ी है।
उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फसाहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता, गुलशन अली,ओमप्रकाश ओझा, अशोक सिंह ,अरुण सोनी ,वकील अंसारी ,मयंक चौबे,अनुभव राय, मनीष चौबे, रोहित दुबे,चंचल शर्मा,अब्दुल हमीद डोडे,मो उज्जेर,विनीत चौबे, मो आदिल,गोपाल पटेल,आसिष पटेल,आदि लोग उपस्थिति रहे।