शाहरुख खान का बेटा आर्यन का नयी पहचान कैदी नम्बर 956,
15अक्टूबर2021
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. मुंबई के आर्थर रोड जेल में आर्यन खान को रखा गया है. पहले उन्हें क्वारंटीन बैरक दिया गया था, लेकिन अब वह नार्मल बैरक में आ गए हैं और उन्हें अपना कैदी नंबर भी थमा दिया गया है. क्रूज शिप केस में आर्यन खान की जमानत की सुनवाई 20 अक्टूबर तक टल गई है. यह सुनवाई 14 अक्टूबर को मुंबई के सेशंस कोर्ट में हुई थी. सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील ने रिहाई की मांग की, हालांकि कोर्ट ने 20 तारीख को अपना फैसला सुनाने की बात कही.
आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में 956 कैदी नंबर दिया गया है. जेल में रहते हुए यही उनकी पहचान होगी और इसी से उन्हें बुलाया जाएगा. सभी ट्रायल वाले कैदियों को नंबर दिया जाता है और इसीलिए आर्यन खान को भी नंबर मिला है. आर्यन खान को जेल की कैंटीन से खाना खाने के लिए उनके परिवार से मनी ऑर्डर मिला है. परिवार ने 11 अक्टूबर को आर्यन के लिए 4500 रुपये भेजे हैं. जेल के नियमों के अनुसार, एक कैदी को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये का मनी ऑर्डर पाने की इजाजत है.