शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक गिरफ्तार, टैक्स चोरी मामले में कार्रवाई
लखनऊ28सितंबर:उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाने-माने गुटखा मसाला व्यापारी दीपक खेमका पर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की डिजीसीआई विंग ने करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में कारोबारी को हिरासत में लिया है. टीम सीजीएसटी के कार्यालय में दीपक खेमका पूछताछ कर रही है. दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक हैं.
आपको बता दें कि पिछले महीने ही शुद्ध प्लस पान मसाला के रिसॉर्ट पर कार्रवाई हुई थी. दरअसल, नून नदी के किनारे शुद्ध प्लस पान मसाला कंपनी का रिसॉर्ट बना है. इस रिसॉर्ट में नदी के प्रवाह को रोककर अवैध तरीके से 7 कमरों का निर्माण कराया गया था. करीब पौने 2 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया. जबकि ये जमीन नून नदी के डूब क्षेत्र में आती है. डूब क्षेत्र को कब्जा कर रिसॉर्ट का बड़ा हिस्सा बना दिया गया था. इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग ने बुलडोजर चलकर इसे ध्वस्त कर दिया था.