शोधार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी है डिजिटल लाईब्रेरी-डॉ. संजीव सर्राफ

वाराणसी16सितंबर: डीएवी पी0जी0 कालेज के लाइब्रेरी कमेटी के तत्वाधान में गुरूवार को ऑनलाइन व्याख्यान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सेन्ट्रल लाइब्रेरी के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ0 संजीव सर्राफ ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण बिन्दुओं से अवगत कराया। इस सत्र में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के सौजन्य से सभी शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों समेत सभी शैक्षणिक संसाधनों एवं शोध से जुड़े कार्यों का अवलोकन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस डिजिटल लाईब्रेरी का उपयोग कर कोई भी छात्र या शोधार्थी किसी भी विषय से संबंधित ऑडियों, वीडियों, पीडीएफ एवं विशेषज्ञों के व्याख्यान एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है। खास बात यह है कि यह सभी सामग्री विभिन्न भाषाओं में भी उपलब्ध है। यह लाइब्रेरी का डिजिटल संस्करण शोधार्थियों के लिए अत्यन्त लाभदायक एवं उपयोगी सिद्ध हो रहा है। साथ ही साथ यह शिक्षकों के लिए भी अत्यन्त लाभकारी उपकरण के रूप में सहायक है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की। अध्यक्षता डॉ. सत्यगोपाल जी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनूप कुमार मिश्र, संचालन श्रीमती रूचि भाटिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सौरभ प्रताप सिंह ने दिया। इस अवसर पर आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन सहित सभी विभागों के अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाईन जुड़े रहे।