श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में संतों को शामिल करने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष आरएसएस प्रमुख से की है मांग
लखनऊ13जुलाई :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में संतों को शामिल करने की मांग की है। चित्रकूट स्थित पं. दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से हुई मुलाकात में नरेंद्र गिरि ने मतांतरण व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को लेकर विस्तार से वार्ता की। नरेंद्र गिरि ने बताया कि आरएसएस प्रमुख से ट्रस्ट में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, महामंत्री, दो जगद्गुरु, तीनों अनी अखाड़ों के श्रीमहंत को पदेन सदस्य बनाने की मांग की है। भागवत ने बताया कि ट्रस्ट में आरएसएस का कोई हस्तक्षेप नहीं है, लेकिन अखाड़ा परिषद की यह मांग सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे।
बढ़ती जनसंख्या को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मान रहा है। देश की जनसंख्या नियंत्रित हो, उसके लिए अखाड़ा परिषद ने मुस्लिम सहित समस्त धर्मगुरुओं से चर्चा करके आमराय बनाने का निर्णय लिया है। इसकी पहल परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि स्वयं करेंगे। मठ श्रीबाघम्बरी गद्दी में उन्होंने महात्माओं से कहा कि जनसंख्या बढऩा देश व प्रदेश के लिए घातक है। इसके लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि मुस्लिम सहित हर धर्म के लोग कम बच्चे पैदा करें, इसके लिए उनके धर्मगुरुओं से संपर्क किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि जनसंख्या बढ़ाने से किसी का भला नहीं होगा। इससे अशिक्षा, भुखमरी व बेरोजगारी बढ़ेगी, चिकित्सकीय सुविधा का अभाव होगा। बेरोजगारी होने पर अपराध भी बढ़ेगा, जो सबके लिए खतरनाक है। हर धर्मगुुरु अपने समुदाय के लोगों को यह बात समझाएंगे तो उसे हर कोई मानेगा। इससे समाज में प्रेम व सौहार्द का वातावरण बनेगा।