राजनीति

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे आरोपों की हो जांच: शिवपाल यादव

अयोध्या 28जून2021: राम नगरी के सुग्रीव आश्रम के महंत बाल योगी विनोद दास के गुरु रामायणी महंत गंगा दास की 6 वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आचार्य श्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और कहा की पूरे देश के लोग श्री राम मंदिर के लिए जो चंदा दिए हैं और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जो आरोप लग रहे हैं उसकी निष्पक्ष जांच हो जिससे सत्यता का पता लगे। इसके उपरांत श्री यादव सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान किला मंदिर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 2022 में सभी पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लडऩे जिससे बीजेपी को आसानी से हराया जा सके। हमारी पार्टी पिछले डेढ़ साल से यह प्रयास कर रही है। श्री यादव ने कहा की जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बसपा और सपा ने इटावा में अपनी ताकत दिखाई और हम निर्विरोध जीत गए। यही स्थिति आने वाले विधानसभा चुनाव में भी होने वाली है क्योंकि भाजपा ने अपने वादे को पूरा नहीं किया उसके सभी वादे आधे अधूरे दिखाई पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा जिला पंचायत का चुनाव सत्ता का होता है और भाजपा सत्ता की हनक से जिला पंचायत अध्यक्ष बना रही है। यह चुनाव नहीं हो रहा है बल्कि जिला पंचायत अध्यक्षों और बीडीसी सदस्यों पर डाका डाला जा रहा है और पुलिस द्वारा सत्ता के दबाव में जबरन उन्हें नामांकन करने से रोका जा रहा है। उनको घर से उठाया जा रहा है फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। अगर एक होते तो यह कदापि नहीं होता। श्री यादव ने कहा मिशन 2022 को सफल बनाएंगे। यूपी में गैर भाजपाई सरकार बनाएंगे। इसी उद्देश्य पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो प्रसपा सभी सीटों पर लड़ेगी और हमने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं की बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति करके लिस्ट प्रदेश को भेजे ।इस दौरान महंत विनोददास, महन्त परशुरामदास व बमबम यादव ने शिवपाल सिंह यादव का 51 किलो फूलों का माला पहनाकर स्वागत सम्मानकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पार्टी के नेता अनिल सिंह राणा, ललित यादव, एमपी यादव ,दीपू यादव चंदन यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *