पूर्वांचल
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मां-बेटी का दर्शन करा बिछड़े परिवार से मिलाया

वाराणसी 8 फरवरी :श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विभिन्न अधिकारीगण अलग अलग समयावधि में भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील रह व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सायंकाल लगभग 9.30 बजे मंदिर सीईओ विश्व भूषण ने निरीक्षण के समय अपनी छोटी बच्ची के साथ समूह से बिछड़ गई कतार में लगी मां को परेशान देख उनसे बात की। यह पता चलने पर कि वह अपने परिवार एवं अन्य सहयात्री श्रद्धालुओं से बिछड़ गई हैं, सीईओ द्वारा मां बेटी को पंक्ति से निकाल कर सुगम दर्शन कराया गया। बच्ची के लिए कुछ खाने पीने एवं दूध की व्यवस्था भी की गई। इसके बाद मां बेटी दोनों को उनके परिवार से मिलाने तक पूरा प्रबंध न्यास कार्मिकों के माध्यम से सुनिश्चित किया गया। इसी समय बच्चों में बिस्कुट, चाकलेट भी बांटे गए।