श्री राम जन्मभूमि पर लगे आरोप की हो उच्च स्तरीय जांच, आरोप गलत निकला तो करेंगे मानहानि का दावा
अयोध्या14जून2021
श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर लगे आरोप पर बोले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत
संपूर्ण मामले की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच, यदि कोई दोषी पाया जाए तो उसे पर हो कठोर कार्रवाही।
अगर मामला गलत निकलता है तो किया दावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर करेंगे ₹50 करोड़ का मानहानि का दावा।
विश्व हिंदू परिषद पर उंगली उठाना हिंदुओं की आस्था पर उंगली उठाना है।
सरकार और ट्रस्ट के पदाधिकारियों से की अपील संपूर्ण मामले की कराएं उच्चस्तरीय जांच दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई।
एक-एक पैसा दान वीरों ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए है दिया,राम लला के पैसे का नहीं होना चाहिए दुरुपयोग–महंत राजू दास
राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान।
मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट किसी तरीके का घोटाला कर सकता है यह संभव नहीं।
इस मामले की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच।
आरोप अगर गलत है तो आरोप लगाने वालों पर दर्ज होना चाहिए मुकदमा।
यह रामलला के पैसे का है अपमान राम लला का है अपमान।
श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र रामलला के मंदिर निर्माण रामलला के प्रति है समर्पित।
रामलला के प्रति समर्पित रहने वाला व्यक्ति नहीं कर सकता राम लला की संपत्ति और उनके नाम का नही कर सकता गलत उपयोग– आचार्य सत्येंद्र दास पुजारी राम जन्मभूमि