कभी था अतिक्रमण, अब ककरमत्ता फ्लाईओवर के अनुपयोगी स्थान को योगी सरकार ने बनाया उपयोगी
सड़क के बीचोबीच फ्लाईओवर के नीचे बच्चे ए.सी. गेम जोन में खेलेंगे शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस समेत कई खेल
वाराणसी25 सितंबरः पहले जहां ईंट और बालू की अवैध मंडी लगती थी। अवैध पार्किंग के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, योगी सरकार ऐसी जगह को बच्चों के लिए एयर कंडीशन गेमिंग जोन में तब्दील कर रही है। अतिक्रमण का शिकार रहे ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे के स्थान को योगी सरकार उपयोगी बना रही है। जनता की सुविधा के लिए पार्क व पार्किंग का स्थान भी बनवा रही है। फ्लाईओवर के नीचे काशी की विरासत समेटे हुए कई स्कल्पचर दिखाई देंगे। लैंड स्केपिंग से इस एरिया को और खूबसूरत बनाया जा रहा है। सितंबर अंत तक प्रोजेक्ट के पूर्ण होने की संभावना है।
100 मीटर की खाली जगह में बनाया जा रहा गेम जोन
सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर के नीचे योगी सरकार बच्चों के खेलने के लिए स्पोर्ट्स प्लाजा या गेम जोन का निर्माण करा रही है। कभी अतिक्रमण का शिकार रही ये जगह अब जनता के उपयोग के लिए बनाई जा रही है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के मुताबिक ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे लगभग एक करोड़ की लागत से क़रीब 100 मीटर की खाली जगह में बच्चों के लिए गेम जोन बनाया जा रहा है। गेमिंग प्लाज़ा वातानुकूलित होगा और इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। यहां बच्चे शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस आदि इनडोर गेम खेलेंगे। इसके अलावा,चार पहिया और दो पहिया पार्किंग गाड़ियों के लिए पार्किंग व शौचालय भी होगा। फ्लाईओवर के नीचे लैंडस्कैपिंग भी की जा रही है। काशी की संस्कृति और विरासत की थीम पर स्कल्पचर बनाया जाएगा।
योगी सरकार के मार्गदर्शन में किया जा रहा अनूठा प्रयोग
नगर आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में यह अनूठा प्रयोग हो रहा है। इस योजना के सफल होने के बाद वाराणसी के अन्य अतिक्रमण और अनुपयोगी स्थानों को भी चिह्नित किया जाएगा। जनता की सहूलियत के लिए अनुपयोगी स्थानों का चयन करके विभिन्न तरह की योजनाओं के जरिए विकास करके इसे जनता के लिए उपयोगी बनाया जाएगा।