सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध दुकानें निर्मित करने पर दुकानों को किया सील
वाराणसी 26 अप्रैल :नगर निगम, वाराणसी द्वारा अस्सी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा रहे दुकानों पर तालाबन्दी करते हुये सील किया गया। राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी अनिल यादव को सूचना प्राप्त हुई कि अस्सी क्षेत्र में नगर निगम की सरकारी भूमि पर किसी व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से तीन दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। अनिल यादव के द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार एवं सर्वेयर की टीम को मौके पर उपस्थित होकर जाॅच करने हेतु निर्देशित किया गया। जाॅच में पाया गया कि उक्त भूमि नगर निगम अभिलेखों में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है, जिस पर नगर निगम की टीम द्वारा तत्काल सील करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। सम्बन्धित कब्जेदार द्वारा मौके पर विरोध किया गया, परन्तु भूमि के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही किया गया। अनिल यादव के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा उक्त तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है।