सीएम का कड़ा निर्देश, डीएम एसपी जिला स्तर पर प्रतिदिन सुने जनसुनवाई
लखनऊ 1अगस्त:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम.एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि समस्याओं व शिकायतों का समाधान संबंधित व्यक्ति की संतुष्टि के आधार पर ही माना जाए। स्थानीय समस्याओं का समाधान तहसील, थाना व जिला स्तर पर ही किया जाए। जिससे पीडि़तों को लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े। कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी डीएम, वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कई अन्य कड़े निर्देश दिया। उन्होंने आइजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, एल्डर हेल्पलाइन, थाना व तहसील दिवस, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, गो.आश्रय स्थल, कानून.व्यवस्था, कोविड.19 व अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से बात की। कहा कि थाना दिवस व तहसील दिवस में लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो और उसकी समीक्षा भी की जाए। वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में एल्डर हेल्पलाइन स्थापित की जाए। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर अभी और सावधानी बरते जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि सभी आयोजनों व कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए। कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए सुनिश्चित किया जाए कि दूसरी डोज के प्रति कहीं लापरवाही व ढिलाई न हो। बरसात के दृष्टिगत बाढ़ नियंत्रण व बचाव के सभी प्रबंध करने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने हर उचित दर की दुकान पर पांच अगस्त को कम से कम 100 लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गये बैग में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने सभी सरकारी राशन की दुकान के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने का भी निर्देश दिया। कहा कि नौ अगस्त को अगस्त क्रांति व काकोरी की घटना के ²ष्टिगत शहीद स्मारकों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। पुलिस व सुरक्षा बलों के बैंड वादन सहित देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हो। शहीद के परिवार को सम्मानित किया जाए। मुख्यमंत्री ने गो.आश्रय स्थलों की बेहतर देखरेख व हर गौशाला के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेंंद्र कुमार तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव खाद्य व आपूर्ति वीना कुमारी मीना, सूचना निदेशक शिशिर अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।