सीएम योगी ने किया सपा सुप्रीमो पर पलटवार, कहा पराजय से बौखला गयी है समाजवादी पार्टी

लखनऊ13जुलाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप को “बौखलाहट” से भरा बताया है। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इतनी बड़ी पराजय को स्वीकार करने के स्थान पर निराधार आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान चुनाव में सपा पांच स्थानों पर जीती और इसमें इटावा, बलिया, बागपत और एटा भी शामिल है जहां अधिकांश सांसद और विधायक भाजपा के हैं. अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग होता है तो इन स्थानों पर भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता। योगी ने लखनऊ में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के षडयंत्र में लगे दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया पर कहा भाजपा के लिए देश और लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सुरक्षा के मामले पर राजनीति करना ऐसे दलों का चरित्र है. बता दें कि लखनऊ के काकोरी इलाके से एटीएस द्वारा पकड़े गये अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कह दिया है कि मैं यूपी की पुलिस पर और खासकर बीजेपी की सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता. उनके इस बयान के बाद काफी खलबली मची हुई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी ने इसे प्रचारित करना शुरू कर दिया है. उधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में एटीएस द्वारा अलकायदा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मामले में मायावती और अखिलेश यादव को तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन, पोषण और संरक्षण समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के कई दलों का आधिकारिक एजेंडा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों को पकड़ कर रही है और दूसरी ओर राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर सपा मुखिया कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है।