स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर जानना जरूरी है कि उ प्र के इस गांव ने देश को सबसे ज्यादा वीर जवान दिए
15अगस्त2021
इन गांवों के हर घर से देश सेवा की खुशबू और किस्से सुनने को मिलते हैं
गहमर, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले का गहमर गाँव न सिर्फ एशिया के सबसे बड़े गांवों में शुमार है, बल्कि इसे फौजियों के गांव की भी ख्याति प्राप्त है। इस गांव के करीब दस हज़ार से अधिक फौजी इस समय भारतीय सेना में जवान से लेकर कर्नल तक अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि पाँच हज़ार से अधिक भूतपूर्व सैनिक हैं।
रोचक बात यह है कि औसतन गांव के हर परिवार का कोई न कोई सदस्य भारतीय सेना में कार्यरत है। प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध हों या 1965 और 1971 के युद्ध या फिर कारगिल की लड़ाई, सब में यहाँ के फौजियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। विश्वयुद्ध के समय अंग्रेजों की फौज में गहमर के 228 सैनिक शामिल थे, जिनमें 21 मारे गए थे। इनकी याद में गहमर में एक शिलालेख लगा हुआ है।
गहमर के भूतपूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिक सेवा समिति नामक संस्था बनाई है। गांव के युवक गांव से कुछ दूरी पर गंगा तट पर स्थित मठिया चौक पर सुबह-शाम सेना की तैयारी करते नजर आ जाते हैं। गहमर भले ही गांव हो, लेकिन यहाँ शहरों की तरह तमाम सुविधायें विद्यमान हैं।
क्रमशः _____