स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं- जिलाधिकारी
वाराणसी5अक्टूबर:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज कैम्प कार्यालय पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी।
स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे पहले आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लक्ष्य को पूरा किये जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जिस आयुष्मान मित्र द्वारा प्रति माह 50 कार्ड नहीं बनाये जाते या उनका पर्फार्मेंस खराब है उनको हटायें और सम्बंधित एमओआईसी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाय।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज कराने में कोताही बरतने और मेडि क्लेम फाइल न करने वाले आयुष्मान मित्रों को एडवर्स इंट्री दिया जाय।
जिन सर्जन डाक्टरों द्वारा ब्लाइंडनेस, गाइनी तथा अन्य सर्जरी का लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है उन्हें कड़ी चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां सिजेरियन ऑपरेशन होते हैं प्रत्येक डॉक्टर को प्रतिमाह 50-50 सर्जरी करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में वहां के स्कूलों में आरबीएसके की टीम एंबुलेंस द्वारा जाकर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य सही ढंग से संचालित करें। इस कार्य की फोटोग्राफ तथा एंबुलेंस की जीपीएस ट्रैकिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के महिला एमसीएच विंग अब तक राजकीय निर्माण निगम द्वारा हैंड ओवर न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
जननी सुरक्षा योजना से संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटरों में जिसकी परफार्मेंस खराब पायी गयी है उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया।
कोविड वैक्सिनेशन की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए 90% से अधिक वैक्सिनेशन पूरा कर चुके जिलों से रणनीतिक जानकारी लेने तथा अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
*टीका एक्सप्रेस* मोबाइल टीकाकरण वैन को पहले कम वैक्सीनेटेड क्षेत्रों में भेजकर टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने और सधन भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत वैक्सिनेशन किये जाने का निर्देश दिया।