हम किसी सर्कस के मदारी नही – ओवैसी
बहराइच 9जुलाई: आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने गाजियों की सरजमीन बहराइच में आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश पूर्वांचल कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर भारी संख्या में आए उत्तर प्रदेश में तब्दीली के तलबगारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी सर्कस के मदारी या स्टेज के कव्वाल नहीं है। हम हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं हम किसी के दिए हुए टुकड़ों पर अपनी जिंदगी नहीं गुजारेंगे। हम अपने वोटों से अपने नुमाइंदों को कामयाब करेंगे। हम अपनी आवाज को उत्तर प्रदेश की विधानसभा तक ले जाएंगे। हम सिर्फ लोगों का कान खुश नहीं करेंगे हमारी लड़ाई हिस्सेदारी की है। हम वंचितों, सोशितों, पिछड़ों, मुसलमानों और बेवाओं-यतीमों को उनका हक दिला कर रहेंगे। इस बार 2022 के विधानसभा के चुनाव को भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में लड़कर सरकार बनाएंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश यूथ के सचिव दिलकश सुल्तानपूरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सय्यद आसिम वकार, बहराइच विधानसभा 286 के प्रभारी व भावी प्रत्याशी मौलाना सिराज अहमद मदनी, नानपारा विधानसभा प्रभारी व भावी प्रत्याशी लईक अहमद, प्रदेश संयुक्त सचिव एवं देवी पाटन मंडल प्रभारी अल्ताफ अहमद मेकरानी, कार्यक्रम के संयोजक मकीन अहमद मेकरानी, यूथ जिलाध्यक्ष रियाज अहमद एडवोकेट, सोशल मीडिया प्रभारी कामरान पठान, अम्बेडकर नगर के इरफान पठान, जिलाध्यक्ष मुरार अली, सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद, पूर्वांचल प्रभारी असरार अहमद, सीतापुर जिलाध्यक्ष काशिफ अंसारी, गोंडा जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद अंसारी, साबिर अली अंसारी, सलमान मलिक, फिरोज बागबान, रईस अहमद सिद्दीकी यूथ जिला उपाध्यक्ष, इरफान इंजीनियर, यूथ नगर अध्यक्ष सययद मोहम्मद आमिर , मोहम्मद इमरान जिलाध्यक्ष सीतापुर, सय्यद वसीम एडवोकेट जिलाध्यक्ष लीगल सेल, रफी अहमद जिला सचिव सीतापुर, नफासत, मोहम्मद आरिफ महिला विंग की नगर अध्यक्ष कानपुर रिया सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष नसरीन बेगम एडवोकेट के अलावा हैदराबाद मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।