पूर्वांचल

हरितालिका तीज उत्सव वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम wsc ओसम क्लब

वाराणसी08सितंबर हरितालिका तीज उत्सव पर सोसायटी वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन एवम wsc ओसम क्लब द्वारा पीसी ज्वैलर्स भेलु पूरा में हरितालीका तीज उत्सव का कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम में पुनीत ऑटो म्मोबाइल और पुनीत कार एंबिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोकनलोजी एंड क्रस्टो ग्लोबल की को,ओनर दीप्ती मिश्रा जी मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की जज रही साथ ही सोनी जायसवाल, अनुपमा जायसवाल, कविता जायसवाल और स्वाति जायसवाल जी के द्वारा हमारे तीज उत्सव के स्पॉन्सर पीसी ज्वैलर्स के मैनेजर विशाल चौबे जी को और ममता जी को ,और क्रस्टों ग्लोबल नेचुरल प्रोडक्ट से अंकित जी और स्वाति सलून से रेखा गुप्ता और वूमेंस एरा ब्यूटी सैलून से रजनी जायसवाल को और सारे गा मा डांस एकेडमी से सागर सर अनुराग सर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

इस तीज उत्सव में लगभग 100 महिलाओ ने हिस्सा लिया सभी के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

इस तीज उत्सव में सभी महिलाओ के हाथो मैं मेंहदी लगा कर सभी ने अलग अलग तरीके से अपने पति का नाम लिखवाया और शंकर पार्वती नृत्य जो की मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा कार्यक्रम में क्लब मेंबर्स के द्वारा ग्रुप डांस भी कराया गया

सभी महिलाओ को रिटर्न गिफ्ट और कई उपहार भी स्पॉन्सर और क्लब द्वारा दिया गया

साथ ही सभी ने बनारसी चाट का चटकारा लेते हुए मस्ती कर तीज उत्सव में धूम मचाया गया

सोनी जायसवाल ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा हरितालिका तीज उत्सव एवम व्रत प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में चली आ रही है ।तीज के दिन सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए भगवान शंकर पार्वती जी की पूजा कजरी गीत गा कर रात भर जागरण कर अपने मंगल सुहाग की कामना करती है ।

कार्यक्रम का संचालन नीलू रूपानी और शैली के द्वारा किया गया और सभी क्लब सदस्य रूबी वंदना , अनीता ,आरती ,अनुपमा कविता ,विनीता, अंजु ,जिया , गरिमा, स्वाति ,सोनी ,सारिका ,भूमिका मंजू ,स्वेता आदि शामिल रही ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *