पूर्वांचल

हाय हाय पूर्वांचल,विद्युत विभाग का तकनीशियन ओमप्रकाश नही रहा, परन्तु दोषी उपखण्ड अधिकारी को प्रबन्धन ने दिया अभयदान

वाराणसी 27 जुलाई: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के बस्ती जोन में तैनात उपखण्ड अधिकारी बलबीर यादव द्वारा एक तकनीशियन ओमप्रकाश को इतना प्रताड़ित किया गया कि बलबीर यादव की यातनाओं को सहन न कर पाने के कारण विगत दिनों ब्रेन हेमरेज का शिकार हो गया जिसे लेकर उसके परिवार द्वारा क्षेत्रीय थाने में मुकदमा भी कायम है और इसी मामले को लेकर राज्य विद्युत परिषद प्रारविधिक कर्मचारी संघ उ प्र द्वारा लगातार UPPCL से लेकर पूर्वांचल के प्रबंधनिदेशक से न्याय की मांग की जा रही थी मामले की गम्भीरता को भांपते हुए प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण के निर्देश पर एक जांच कमेटी का गठन कर घटना की रिपोर्ट डिस्कॉम मुख्यालय को जांच कमेटी द्वारा सौपी गयी उधर ओमप्रकाश के न्याय की मांग को लेकर सोमवार को डिस्कॉम मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन का आयोजन चल रहा था सूर्य की किरणों के डूबने के साथ साथ उपखण्ड अधिकारी बलबीर की यातनाओं से पीड़ित ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया इधर डिस्कॉम के लुंज पुंज प्रबन्धन के जिम्मेदारों ने बस्ती में तैनात उपखण्ड अधिकारी को इस अपराध के बदले महिमामण्डित करते हुए बस्ती जोन से स्थानांतरण मात्र करके आजमगढ़ जोन में भेज दिया।

जबकि इन ही रेगुलर तकनीशियन कर्मचारियो के दम पर वर्तमान में बिजली विभाग के तमाम अधिकारी ज्यादातर बिजली घरो को चलाने की जिम्मेदारी सौप कर मौज से मलाई काटते देखे जा सकते हैं क्या आने वाले दिनों में डिस्कॉम प्रबन्धन ने ओमप्रकाश के परिवार को न्याय दिला सकेगा यह देखने और सोचने का विषय है।खैर

 

युद्ध अभी शेष है

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *