पूर्वांचल

हाय हाय पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम,सावधान नवांगतुक बड़केबाबू शक्तिभवन के डैडी का पूर्वांचल में हुवा अवतरण

वाराणसी 28 जून आज पूर्वांचल डिस्कॉम के नवनियुक्त प्रबन्ध निदेशक का देर शाम तक आगमन वाराणसी डिस्कॉम मुख्यालय पर होने की संम्भावनना है इसी क्रम मे UPPCL के पूर्व अध्यक्ष के चहते भ्रष्टाचारी डैडी का भी आगमन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे हो गया है वैसे तो डैडी ने आने से पूर्व ही लखनऊ के पास अपनी पोस्टिंग के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था अब तो नये प्रबन्ध निदेशक को यह तय करना है कि डैडी नाम की इस बला को कहा और कैसे इस्तेमाल करना है वैसे अपनी अनुभवी कलाकारी से यह जनाब डिस्कॉम पर आपनी भ्रष्टाचारी हुकूमत चलाते है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा क्यो कि जनाब ने जब ईमानदार UPPCL अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन की नाक के नीचे खेल खेलने की हिम्मत दिखाई तो नतीजे में शक्तिभवन से बाहर कर पूर्वांचल दिया गया और अब यह तय है कि यह पूर्वांचल मे नव नियुक्त बडका बाबू से खेलने की मजबूत जुगत में तैयार बैठे हैं जो इनके लिए बाए हाथ का खेल हे पाच पाच अध्यक्ष पावर कारपोरेशन के साथ काम करने व चाटुकारता का पूराना अनुभव रखने वाले भ्रष्टाचारियो के डैडी अब क्या गुल खिलाते है पूर्वांचल की लखनऊ के पास वाली जगह पर कब्जा करेगे या फिर किसी और मलाईदार पद पर बैठ चुप चाप मलाई उडाएगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा । खैर

युद्ध अभी शेष है

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *