हाय हाय पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम,पड़ाव डोमरी में विद्युत विभाग के संविदाकर्मी करेन्ट से झुलसा
वाराणसी 12 अगस्त आज फिर हुए एक हादसे मे एक और सविदाकर्मी जख्मी 33/11 kv सहूपुरी पड़ाव बिजलीघर का एक संविदाकर्मी पड़ाव स्थित डोमरी में पोल पर ब्रेकडाउन के दौरान काम कर रहा था अचानक ठीक उसी वक्त लाइन चालू होने के कारण संविदाकर्मी विरजू पासवान अचानक झुलस कर खम्भे से नीचे गिर पड़ा जिसका उपचार लंका स्थित ट्रामा सेन्टर में किया जा रहा है।
समय का उपभोक्ता समाचार के संवादाता ने घायल विरजू पासवान से जब घटना के सम्बंध में जानकारी ली तो स्वयं विरजू पासवान ने बताया कि वह मे०ग्रिड पावर सिस्टम कम्पनी में संविदा पर कार्य करता है और जिस वक्त वह पोल पर कार्य कर रहा था उसके पास मानक के अनुरूप कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद नही था और अनेको बार इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारीयो को बताने के वावजूद कोई सुरक्षा उपकरण हमलोगों को नही मिलता उसने कहा कि पोल पर कार्य करते समय लाइन बन्द होने के बावजूद दुशरी ओर से बैक करेन्ट आने के कारण यह दुर्घटना हुई अगर अर्थिग राड होती तो यह दुर्घटना नही होती । यह हकीकत है कि सविदा कर्मी रोज अपनी जान पर खेल कर विद्युत आपूर्ती बनाऐ रखते है और यह मैनपावर कम्पनिया साल दो साल मे मानको पर फेल होने वाले उपकरण दे कर फोटो खिचवा कर डिस्कॉम के उच्च अधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत कर अपने मानक पूरा करने का ढिढोरा पीट कर चल देती है वैसे एक ही उपकरण उक्त बिजली घर पर तैनात सभी गैग इस्तेमाल करते है हकीकत यह है कि कुशल अकुशल सभी से एक निश्चित रकम यह मैनपावर कम्पनिया ले कर ही भर्ती करती है लेकिन कोई भी सविदा इनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नही करता । खैर
युद्ध अभी शेष है