हाल ए बनारस,काशी बनी क्योटो उसकी एक झलक
वाराणसी18जून2021:बरसात के मौसम की पहली वर्षा नहीं झेल पाया प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सभी कार्य जोरों पर चल रहे हैं। लगभग शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो चुके हैं सरकारी दावे खोखले नजर आ रहे हैं। नगर निगम पूरी की पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। सभी क्षेत्रों में जलजमाव लगा हुआ है गदौलिया, रामापुरा, लक्सा,सोनपुरा, खोजवा, दशाश्वमेध,अस्सी, चौक आदि मोहल्लों में बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
कई मोहल्लों में तो सुबह से ही नहीं आ सका रोजाना आने वाला सप्लाई का पीने वाला पानी लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं।
लाखों करोड़ों रुपए की परियोजनाएं आखिर क्यों नहीं आती वक्त पर काम मुख दर्शक बन जाते हैं जवाबदार।
लगभग सप्ताह भर पहले वाराणसी के जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देश जारी करते हुए संबंधित विभाग को जिम्मेदारी सौंपी थी कि ऐसे भवनों को सूचीबद्ध कर जो जर्जर हो चुके हैं और अब कभी भी गिर सकते हैं उन भवनों को गिराने की कार्यवाही की जाए।
मगर वक्त रहते ऐसा ना हो सका और जनपद में विकास के नाम पर होने वाली समीक्षा बैठकों की सच्चाई सबके सामने नजर आती दिखी।