15 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के घर खुद जाकर सम्मानित करेंगे मजिस्ट्रेट -जिलाधिकारी
वाराणसी11अगस्त: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश के क्रम में अबकी स्वतंत्रता सेनानियों के घर मजिस्ट्रेट जाकर सम्मानित करेंगे। परिजनों से मिलेंगे। सेनानियों के स्वास्थ्य का हालचाल लेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो उसे सुनेंगे। साथ ही निस्तारण कराने की कोशिश करेंगे। जिलाधिकारी की ओर से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट बुलाकर सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। बताया जा रहा है कि सेनानियों की उम्र अधिक होने व कोविड से बचाव के दृष्टिगत ऐसा निर्णय लिया गया है। हालांकि कलेक्ट्रेट में 15 अगस्त को परंपरा के तहत झंडारोहण होगा। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कार्यालय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रंगीन रोशनी से सजाए जाएं। साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाए। कार्यालयों को सैनिटाइज करा लिया जाए। साथ ही कर्मचारियों को प्रतिदिन की भांति कार्यालय में उपस्थित होने के भी निर्देश दिए जाए। बहुतायत इस दिवस को अवकाश के रूप में मनाने के लिए घर से बाहर नहीं निकलते। यह पूरी तरह से गलत है। इस बाबत जिला प्रशासन के फैसला लेने की वजह से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार में खुशी का माहौल है। पूर्व में आयोजन के दौरान बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानियों को लाने और ले जाने के साथ ही उनके आने जाने को लेकर भी परिजनों को दुश्वारियां झेलनी पड़ती थीं। इस बाबत फैसला लेने के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से लिस्ट बनने लगी है। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रित के घर पर सम्मानित करने के लिए 19 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। डिप्टी कलेक्टर माल, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम समेत समस्त एडीएम व एसडीएम की तैनाती की है। सभी को निर्देशित किया है कि सेनानियों के घर जाने से पूर्व सूचना दे दें। साथ ही उनकी और से निर्धारित समय पर जाएं।