एक झलक
180 करोड़ की लागत से अंडर ग्राउंड किये जाएंगे बिजली के तार

अयोध्या11अक्टूबर:180 करोड़ रुपए से सुधरेगी अयोध्या की विद्युत व्यवस्था।अयोध्या धाम में अंडरग्राउंड केबल के द्वितीय चरण का कार्य हुआ शुरू।दूसरे चरण के अंडरग्राउंड केबल के कार्य के लिए हुआ भूमिपूजन। सांसद लल्लू सिंह अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता तथा विद्युत विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद। 180 करोड़ की लागत से अंडर ग्राउंड किये जाएंगे बिजली के तार।दूसरे चरण के अंडरग्राउंड लाइन में क्वालिटी और मटेरियल की गुणवत्ता पर रहेगी प्राथमिकता। नगर विधायक का दावा पहले चरण के अंडरग्राउंड किए गए काम में आ रही है शिकायत। बिजली के ब्रेकडाउन,तार टूटने की समस्या से अयोध्या धाम को मिलेगी निजात।