जल जन-जन लिए जीवनामृत है इसे बचायें-महंत शंकर पूरी*
वाराणसी8अगस्त:जल सभी लिए जीवन भी है, आस्था भी है और विकास की धारा भी है। हमें इसे सहेजना होगा तभी हम अपने अगली पीढ़ी के सुनहरे जीवन की कल्पना कर सकते हैं। पूरे विश्व में करोड़ों लोग को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे परिवेश में अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट वाराणसी द्वारा माँ महालक्ष्मी मंदिर में कुएँ की सफाई के बाद श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क शीतल पेयजल संयंत्र स्थापित किया जो सभी के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। ट्रस्ट द्वारा समाज हित में लॉकडाउन में निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जिसकी सराहना हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी कर चुके हैं उन्हीं के प्रेरणा से समाज के सभी लोगों से अपील है कि देश को विकास की राह में सबसे अमूल्य जल को बचाने के लिए आगे आये जिससे सभी तबके के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
उक्त बातें अन्नपुर्णा मंदिर के महंत श्री शंकरपुरी जी महाराज ने लक्सा स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगवाए गए निःशुल्क शीतल पेयजल संयंत्र (वाटर फ़िल्टर) के लोकार्पण के अवसर पर कही।
उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में फीता काट कर वाटर कूलर का शुभारंभ किया। मातारानी का दुग्धाभिषेक ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल’हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ ने किया। तत्पश्चात आरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। महंतश्री शंकरपुरी जी महाराज का स्वागत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल एवं आभार महामंत्री आमोद अग्रवाल ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर डॉ रचना अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले’, अजय अग्रवाल, नारायण अग्रवाल सीए, विजय कृष्ण अग्रवाल मून जी, डॉ राजेश अग्रवाल सहित दर्जनों अग्रवाल बंधु मौजूद रहे। सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सलिल अग्रवाल ने व्यक्त किया।