एक झलक
एक्टर अभिषेक बच्चन अस्पताल में भर्ती, फैंस को सता रही ये चिंता*
23अगस्त2021
देर रात अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया. तभी से फैंस में अमिताभ की सेहत को लेकर चिंता होने लगी. लोगों को लगा कि अमिताभ बच्चन अपने रुटीन चेक अप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. इस बीच खबर हैं कि ये दोनों अभिनेता अभिषेक बच्चन को देखने यहां पहुंचे थे जिन्हें चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिषेक बच्चन को ये चोट कैसे लगी और ये चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई हैं. लेकिन उन्हें रविवार को ही अस्पताल में एडमिट कराया गया, जिसके बाद अमिताभ और श्वेता अस्पताल पहुंचे. अमिताभ बच्चन ने इस दौरान सफेद रंग की हुडी पहनी हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. इस खबर से अभिषेक के फैंस परेशान हो गए हैं.