राजनीति

52 साल तक तिरंगा ना फहराने वाले भाजपाई तिरंगा विरोधी हैं- संजय सिंह

लखनऊ30अगस्त: बीते रविवार को आम आदमी पार्टी ने आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली थी, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस तिरंगा यात्रा के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह सहित 450 कार्यकर्ताओं पर आगरा के लोहामंडी थाने में FIR दर्ज हो गई।

FIR पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे ऊपर मुक़दमा न०.16 हो गया मुख्यमंत्री योगी बहुत धीमे गति से मुकद्दमे लिखवा रहे हो, योगी जल्दी 16 सौ मुक़दमा पूरा करो । इसके साथ ही उन्होंने कहा योगी सरकार ब्रिटिश हुकुमत की तरह काम कर रही है। योगी राज में तिरंगा फहराना हुआ अपराध हो गया है, भाजपा तिरंगा विरोधी है 52 साल तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फैराने वाले आज भी तिरंगा विरोधी है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक तिरंगा संकल्प यात्रा और सरकार के घोटालों को उजागर करने से बौखला गये है, जिसकी वजह से उन्होंने मेरे खिलाफ 16 मुकद्दमे, राजद्रोह का मुकद्दमा तक लिखवा दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम आदमी पार्टी से इतने नाराज है कि उन्होंने पार्टी का दफ्तर तक बंद करवा दिया था। इसके बाबजूद हम लोग उनके दमनकारी रैवये से डरे नही और लगातार जनता के मुद्दे, राम मंदिर में हुए चन्दा चोरी, कोविड के दौरान चिकित्सीय उपकरण में हुए घोटाला, जल जीवन मिशन का महा घोटाला को उजगार करते रहे और आगे भी जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे। आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है, तानाशाह सरकार के खिलाफ जनता की आवाज मुखर होकर उठाते रहेंगे ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *