पूर्वांचल

88 घाटों पर राहत किट वितरण का कार्य पूरा तथा समापन एवं वृक्षारोपण

वाराणसी20जून2021:रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं सहयोग अभियान काशी (एक गिलहरी प्रयास) के संरक्षक दीपक अग्रवाल ने बताया की आपदाकाल से बेहाल काशी के 88 गंगा घाटो पर रह रहे जरूरतमंद नाविको को सहयोग मे राहत किट और सायंकाल भोजन पैकेट वितरण की शुरूआत 10 मई से शीतलाघाट मंन्दिर से की ,जो लगातार काशी के स्वयसेवी और समाजिक और धार्मिक संस्थाओ के सहयोग आज गंगा दशहरा के पावन महापर्व पर अस्सी घाट सुबह – ए – बनारस के मंच पर 50 राशन के पैकेट 10 किलो के जिसमें आटा, चीनी, दाल, चावल, मसाला, हल्दी, तेल, नमक,आलू का वितरण कर सम्पन्न हुआ । आज इस अभियान के प्रमुख पंकज अग्रवाल और प्रभारी संजय शर्मा ,सहायक मंजू व्यास और इनकी टीम के अथक परिश्रम और मेहनत से यह अभियान पुर्ण हुआ और आज मै इनका सम्मान कर खुद गौरवान्वित कर रहा हूं। इस अवसर पर लगातार अनवरत 88 घाटों पर सेवा करने हेतु स्मृति चिन्ह और अगंवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

प्रारंभ में 88 घाटों पर किए गए कार्यों की के बारे में अध्यक्ष रो. अनिलचंद जैन जी ने कहा क्लब इस करोना महामारी में सेवा के कार्य लगातार करता आ रहा है, हम लोगों ने 88 घाटों पर राशन के किट नाविको एवं मल्लाहो को प्रदान किए हैं।

राशन की 50 राहत किट रो. पुरुषोत्तम मुरारका एवं रो. विमल साह जी द्वारा सभी नाविको एवं मल्लाहो को प्रदान की गई।

उक्त अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को 100 पैकेट अंकल चिप्स के रोटेरियन प्रदीप मेहरोत्रा जी द्वारा प्रदान किए गए।

वृक्षारोपण हेतु 50 पौधे सभी को प्रदान किए गए, इस आशय के साथ कि वह इसे उचित स्थान पर स्थापित करेंगे एवं इसकी देखभाल वह स्वयं करेंगे

इस अवसर पर अरविंद जैन,धर्मेंद्र गोयल, लालचंद्र अग्रहरी, डॉक्टर सोभनाथ सिंह,अमित सोनी, मनोज शर्मा,अंजू दवे, अंकुर दवे, सुमन, प्रीति गुप्ता, ज्योति रस्तोगी, नीति मेहरोत्रा, प्रवीण गुजराती, राजेश अग्रवाल माड़ी वाले, विशाल गुजराती, राहुल शर्मा, रोहित शर्मा, आदि शामिल रहे।

अंत में सचिव, दिनेश गुप्ता जी द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *