BJP विधायक के नाम पर धमकी – मान जाओ नहीं तो कट्टा, बन्दूक और राइफल के साथ मिलूंगा
10जून2021:उत्तर प्रदेश में शिवसेना के प्रदेश महासचिव अंकुर श्रीवातवा को मिली धमकी, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं में रोष है, दरसल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शिवसेना प्रदेश महासचिव अंकुर श्रीवास्तव ने कुछ दिन पूर्व थाना गोमती नगर में एक धन गबन मामले के सन्दर्भ में FIR दर्ज करवाई थी, जिसके बाद दुसरे का पक्ष लेने वाले व्यक्ति का फ़ोन आता है और कहता है की :- मैं बीजेपी विधायक शैलेन्द्र सिंह शैलू का बेहद करीबी हूँ और मान जाओ नहीं तो कट्टा , बन्दूक और राइफल के साथ मिलूंगा।
इतना कहने के बाद यह बात उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आग की तरह फ़ैल गई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही की मांग की जिसके बाद थाना गोमती नगर एक्सटेंशन में विक्की पांडेय और अजीत श्रीवातव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, इस कर्म में शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह का कहना है की बीजेपी को ऐसे गुंडागर्दी करने वाले नेताओं पर कार्यवाही करनी चाहिए और शिवसेना से टकराना इनके बस की बात नहीं , हम बाला साहिब ठाकरे के शिवसैनिक हैं : किसी अनजान व्यक्ति के लिए भी एकजुट हो जाते हैं और अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं तो फिर यह हमारे प्रदेश पदाधिकारी हैं इसलिए इस सन्दर्भ में शीघ्र लखनऊ कमिश्नर से शिवसेना प्रतिनिधि मंडल मिलेगा और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करेगा।