CBSE 12th की बोर्ड परीक्षा रद्द, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला
1जून:
देश में जारी कोरोना संकट के बीच 10वीं के बाद अब CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Board Exam Cancelled) भी रद्द कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के साथ-साथ CBSE के चेयरमैन भी शामिल हुए, बैठक में शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव भी मौजूद रहे।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि बीते साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए। सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।’
सीबीएसई क्लास 12 बोर्ड एग्जाम पर पीएम मोदी की बैठक के संबंध में अधिकारी ने कहा कि पिछले साल की तरह ही हम कोर्ट में अपना फैसला बतायेंगे। यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में शिक्षा मंत्री की घोषणा के आधार पर बोर्ड द्वारा डेट शीट जारी करने की उम्मीद है। सरकार यह भी तय करेगी कि महामारी की स्थिति के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी या नहीं। केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2021 के फैसले की घोषणा 1 जून, 2021 को किए जाने की संभावना नहीं है। शिक्षा मंत्रालय अदालत के फैसले के बाद ही घोषणा कर सकता है। कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने के संबंध में अगली सुनवाई 3 जून, 2021 को होगी।