CM योगी पर उमर अब्दुल्ला का हमला, कहा-‘अब्बा जान’ वाला बयान ‘नफरत का एजेंडा
नई दिल्ली14सितंबर: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव 2022 होने हैं। इससे पहले ही सूबे का सियासी पारा किसी न किसी वजह से गरमाया हुआ है। राज्य में प्रमुख मुकाबला भाजपा बनाम समाजवादी पार्टी ही नजर आ रहा है। इन सब के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर अब घमासान मच गया है। यूपी के मुख्यमंत्री के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अब्बा जान वाले बयान को नफरत का एजेंडा करार दिया है।
ज्ञात हो कि उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए नफरत के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा जहर मुसलमानों के लिए होता है। अब्दुल्ला ने कहा कि फिर से चुनाव जीतने के लिए एक सीएम कर रहे हैं कि मुसलमान हिंदुओं के हिस्से का राशन खा गए हैं।