DM की दबंगई,एक्सईएन को कैंप ऑफिस में बुलाकर डंडे से दौड़ाकर कर पीटा

आजमगढ़ 14 जून :उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां के जिलाधिकारी (DM) विशाल भारद्वाज द्वारा सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर को कार्यालय में डंडे से पीटने का सामने आया है ।
जाने क्या है मामला
13 जून की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग हुई थी, जिसमें बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची और विस्थापित लोगों की जानकारी मांगी गई थी। बैठक के बाद अरुण सचदेव को कैंप ऑफिस बुलाया गया। वहां स्टेनो द्वारा निर्देश दिया गया कि मोबाइल जमा करके डीएम के कमरे में प्रवेश करें।
अभियंता का आरोप है कि डीएम ने उनसे अभद्रता करते हुए कहा, तुम खुद को हीरो समझते हो? तुमसे बड़ा हीरो मैं हूं। इसके बाद, उन्होंने कथित रूप से डंडे से दो-तीन बार मारा और कहा, कुछ नहीं कर पाओगे, जो कहना है कह दो। इसके बाद उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया गया।
चीफ इंजीनियर को भेजा शिकायत पत्र
इस पूरे मामले की शिकायत अरुण सचदेव ने विभाग के चीफ इंजीनियर और लखनऊ स्थित विभागाध्यक्ष को भेजी है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह के अपमानजनक व्यवहार को गंभीरता से लिया जाए और उनका स्थानांतरण किसी अन्य जिले में किया जाए। अरुण सचदेव ने कहा, DM के इस बर्ताव से मेरा आत्मसम्मान आहत हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में यह मेरे अधिकारों का हनन है। ऐसी घटनाएं कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ती हैं। इस मामले में अभी तक डीएम रविंद्र कुमार या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सरकारी कर्मचारी संघों की कार्रवाई की मांग
इस घटना पर सरकारी कर्मचारी संघों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन और सिंचाई विभाग कर्मचारी संघ ने इस घटना को ‘गंभीर सेवा अनुशासन उल्लंघन’ बताया है और मुख्यमंत्री से तत्काल इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अफसरों का इस तरह का व्यवहार कर्मचारियों में भय और अपमान की भावना पैदा करता है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।
सरकार की चुप्पी पर सवाल
घटना के बाद अभी तक न तो डीएम की ओर से कोई सफाई आई है और न ही सरकार या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है। यह चुप्पी भी लोगों में रोष का कारण बन रही है। जनता यह जानना चाहती है कि क्या कोई अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करके इस तरह की हिंसा कर सकता है?