अपना देश
PM मोदी कल सुबह 11 बजे पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, कोविड स्थिति पर होगी चर्चा
12जुलाई2021देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37154 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 724 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.22 पर पहुंच गया है. देश में इस वक्त 4,50,899 एक्टिव केस हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 14,32,343 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,23,17,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3,08,74,376 पर पहुंच गया है. अब कुल रिकवर हुए मामलों की संख्या 3,00,14,713 पर पहुंच गई है. देश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 4,08,764 पर पहुंच गया है. वहीं देश में 37,73,52,501 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है.