SGPGI पहुंच कर गृहमंत्री अमित शाह कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लिया
लखनऊ1अगस्त:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह जी की स्थिति गंभीर किन्तु नियंत्रण में है। उन्हें जीवन रक्षक संयंत्र (ventilator) पर रखा गया है। वे क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, एन्डोक्रिनालाजी एवं कार्डियालाजी विभागो के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हैं। संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमन द्वारा भी उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से नज़र रखी जा रही हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी अपराह्न वयोवृद्ध नेता को देखने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान पहुँचे। उन्होंने विशेषज्ञों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी व माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी भी विशिष्ट अतिथि के साथ उपस्थित थे।