U P P C L की सभी कम्पनियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, शक्तिभवन में देवराज, मध्यांचल सूर्यपाल गंगवार, पूर्वांचल विद्याभूषण ने तिरंगा फहराया

वाराणसी15अगस्त:राष्ट्र के75वे स्वतंत्रता दिवस, आजादी के अमृत महोत्सव पर उ प्र पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष ने शक्तिभवन मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया उसी तर्ज पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक सूर्यपाल गंगवार ने मध्याचल मुख्यालय पर व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण ने भिखारीपुर स्थित मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी
तत्पश्चात उपस्थित लोगों को इस पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण ने मौजूद विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा ” कि उपभोक्ता सेवा हमारी प्राथमिकता है और जैसी सेवा की अपेक्षा उपभोक्ता हमसे करता है हमे उस पर हर संम्भव खरे उतरना है हमे ईमानदारी से कार्य करना चाहिए इस काम के लिए हमे अपने आप मे बदलाव लाना जरूरी है अगर हम अपने मातहत कर्मचारीयो व संविदाकर्मियों की परेशानियों को समझते हुए कार्य करने लगे तब निश्चित तौर विजय हमारी होगी और तभी हम उनसे ईमानदारी से काम लेने में सफल होगे । क्योंकि हमारा विभाग अन्य विभागों से अलग है बगैर बिजली के कोई उपभोक्ता कुछ घण्टे गुजरना संभव नहीं है इस कारण हमे 24 घण्टे उपभोक्ता को विद्युत आपूर्ति सामान्य तौर पर उपलब्ध कराना हमारा कर्तब्य है साथ ही साथ उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय कर्मचारियो के बच्चों के लिए उज्वल भविष्य का संदेश देते हुए स्वयं उन्हें मिष्ठान वितरित कर परिचय प्राप्त किया।