UPPCL के शीर्ष प्रबन्धन के निर्देशो का पालन और अभियंता संघ से इस्तीफे की वजह बनी बिदाई समारोह में हुए दो फाड़
वाराणसी 3 अक्टूबर : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 30 सितंबर को दो मुख्य अभियंता की सेवानिवृति पर दो अलग अलग जगहों पर विदाई समारोह के आयोजन की गुटबन्दी पुराने जानकारों के गले नही उतर रही एक तरफ मुख्य अभियंता प्रशासन अनूप चन्द्रा दुसरी ओर एक दूसरे मुख्य अभियंता के विदाई समारोह आयोजन का मुख्य कारण की पड़ताल जब समय का उपभोक्ता समाचार के संवाददाता ने की तो रहस्य से पर्दा उठना शुरू हुआ दरअसल मुख्य अभियंता प्रशासन विगत दिनों UPPCL के ईमानदार छवि की पहचान रखने वाले चेयरमैन एम देवराज के विरुद्ध अभियंता संघ द्वारा अनैतिक रूप से प्रबन्धन पर दबाव बनाने के लिए निरंतर चलाए जा रहे आंदोलनो के दौरान मुख्य अभियंता प्रशासन अनूप चन्द्रा के इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण उन दिनों अभियंता संघ को मुंह की खानी पड़ी थी उसी टिस का बदला लेने की नीयत से पूर्वांचल डिस्कॉम में 30 सितंबर को अनूप चन्द्रा के बिदाई समारोह को फीका करने की नीयत से एक सोची समझी रणनीति के तहत अलग अलग दो जगहों पर विदाई समारोह का आयोजन कर अनूप चन्द्रा को सबक सिखाने की तैयारी थी परन्तु साच को आंच नही । विरोधियों की तमाम साजिस के बावजूद अनूप चन्द्रा के सेवानिवृत्त पर आयोजित समारोह में चन्द्रा को चाहने वालों की भीड़ अंत तक डटी रही और साजिस कर्ताओ को मनसूबे पर पानी फिरता देखा गया और इस नयी परम्परा पर लोग डिस्कॉम के प्रबंधनिदेशक सहित प्रबन्धन पर लोग टिप्पड़ी करते हुए देखे गये वैसे मुख्य अभियंता प्रशासन के सेवानिवृत्ति के बाद अभी प्रबन्धन द्वारा इस दायित्व को निभाने वाले काबिल मुख्य अभियंता की तलाश प्रबन्धन को है फिलहाल अभी किसी की उस पद पर तैनाती नही की गयी है सूत्र बताते है कि जल्द ही किसी मुख्य अभियंता की तैनाती की जाएगी। खैर
युद्ध अभी शेष है