अमेरिका के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडन से पहली बार होगी मुलाकात
नईदिल्ली 4सितम्बरप्र:नरेंद्र मोदी सितंबर के आखिरी हफ्ते में अमेरिका के दौरे (PM Modi US Tour) पर जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान वो वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क की यात्रा करेंगे. इस साल की शुरुआत में राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार संभालने के बाद से ये पीएम मोदी का पहला अमेरिकी दौरा होगा. फिलहाल पीएम मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर वो 22 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.
पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच ये पहली फेस टू फेस मुलाकात होगी. इससे पहले ये दोनों नेता कम से कम तीन बार वर्चुअल समिट में मुलाकात कर चुके हैं. सबसे पहले ये दोनों इस साल मार्च में क्वॉड शिखर सम्मेलन में मिले थे. इसके बाद अप्रैल के महीने में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. आखिरी बार ये दोनों नेता इस साल जून में जी-7 की बैठक में मिले थे. जी-7 के दौरान ब्रिटेन में मोदी की मुलाकात जो बाइडन से हो सकती थी, लेकिन भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते वो नहीं जा सके थे.